Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

कर्नाटक चुनाव- 2018 : इन हाईप्रोफाइल सीटों पर है सबकी नज़र

चुनाव में भाजपा बहुमत की ओर

वरुणा सीट

निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो बार वरुणा सीट से जीत हांसिल की है। जीत के बाद उन्होंने अपने बेटे को यह सौंपकर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का फैसला किया है।कर्नाटक विधानसभा क्षेत्र संख्या-219 वरुणा विधानसभा क्षेत्र मैसूर जिले के अंतर्गत आता है। इससे पहले वरुणा सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 2008 में हुआ था। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बाजी मारी थी।

चामुंडेश्वरी

विधानसभा सीट चामुंडेश्वरी में मुकाबला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जेडीएस के विधायक जीटी देवगौड़ा के बीच है।जेडीएस के जीटी देवगौड़ा ने चामुंडेश्वरी सीट से अब तक एक भी चुनाव नहीं हारा है। वह इस सीट से दो जिला पंचायत, एक एपीएमसी, एक विधानसभा के चुनाव भी लड़ चुके हैं।

बंटवाल

कर्नाटक की सबसे अहम सीटों में से एक है बंटवाल। यहां से कांग्रेस केबी रामानाथन राय 7वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।यहां से राजेश नायक बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

चन्नपत्ना

चन्नपत्ना सीट को ‘सीटी ऑफ टॉयज’ भी कहा जाता है। इस सीट पर कुमारस्वामी के सामने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सीपी योगेश्वर हैं। इन दोनों नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान कई जुबानी बहस भी हो चुकीं हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close