IANS

मोदी सरकार के खिलाफ लहर : शशि थरूर

लखनऊ, 14 मई (आईएएनएस)| कांग्रेसी नेता और पूर्व राजनयिक शशि थरूर ने कहा है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिष्ठा को पिछले चार सालों में ‘अपूरणीय और अपरिवर्तनीय’ क्षति पहुंची है।

कांग्रेस पार्टी की पेशेवरों तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर बनाए गए ‘भारतीय पेशेवर कांग्रेस’ की एक बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे तिरुवनंतपुरम के दो बार के सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लहर बन रही है और 2019 के आम चुनाव के नतीजे निश्चित रूप से उनके खिलाफ होंगे।

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में उनके खिलाफ सोमवार को दाखिल आरोप-पत्र से पहले रविवार की गर्म दोपहर में थरूर ने आईएएनएस के साथ बातचीत में दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत रही है।

62 वर्षीय कांग्रेसी नेता ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कई निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस, भाजपा के काफी करीब थी। जो दिखाता है कि अब लहर भगवा खेमे के खिलाफ है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान में विदेशी मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर जैसे पार्टी की गढ़ों में भाजपा की हार ने उसके 2019 में सत्ता में लौटने के सपने को झटका दिया है।

उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कहा, भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चार सालों में सत्ता में रहकर किया है?

उन्होंने कहा, जीएसटी एक अच्छा विचार था, जिसे बेहद खराब तरीके से बेहद जल्दबाजी में लागू किया गया, जिसने समूची कर प्रणाली को प्रभावित किया।

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने थरूर के खिलाफ उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोप-पत्र दायर किया और उन्हें एक आरोपी बनाया है। यह आरोप-पत्र किसी महिला के खिलाफ क्रूरता और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत महानगर दंडाधिकारी की अदालत में दायर किया गया है।

पुष्कर को नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में 17 जनवरी, 2014 को मृत पाया गया था।

थरूर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कांग्रेसनीत संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार की ही सामाजिक कल्याण की योजनाओं के नाम बदलकर लागू कर रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ‘एक परिवार’ को बढ़ावा नहीं देती? उन्होंने तुरंत इसका खंडन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपना पद ग्रहण करने के तुरंत बाद कहा था कि कांग्रेस में हर कार्यकर्ता और नेता का महत्व है।

अपने पसंदीदा विषय अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और विदेश नीति पर कांग्रेस नेता ने आश्चर्यजनक रूप से मोदी की आलोचना की।

उन्होंने कहा, विदेश नीति और यात्रा में प्रधानमंत्री ने अपने अथक प्रयास, असीमित ऊर्जा और व्यक्तिगत समय लगा रखे हैं, लेकिन दुख की बात है कि इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि, राजग सरकार द्वारा विदेश नीति को ‘उपख्यानात्मक तरीके’ से चलाया जा रहा है, जिससे नजदीकी पड़ोसियों में अविश्वास और असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।

संयुक्त राष्ट्र से भारत में राजनीति में आने का सफर कैसा रहा, जब उन्होंने 2009 में केरल में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा? थरूर ने मुस्कुराहट के कहा, शुरुआत में यह बहुत कठिन था और मुझ पर आगे और पीछे से कई वार किए गए.. लेकिन अब इसकी आदत पड़ गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close