IANS

सेरी-ए लीग में लाजियो, कोटरेने का मैच ड्रॉ

क्रोटोने (इटली), 14 मई (आईएएनएस)| सर्बिया के अटैकिंग मिडफील्डप सर्गेज मिलिनकोविक-साविक की ओर से अंतिम समय में किए गए गोल के दम पर लाजियो ने सेरी-ए फुटबाल चैम्पियनशिप में खेले गए मैच में कोटरेने को बराबरी पर रोका। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मैच में लाजियो और कोटरेने के बीच खेला गया मैच 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

लाजियो के इस ड्रॉ मैच से इंटर मिलना को एक उम्मीद मिली है। सेरी-ए लीग की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज मिलान इस लीग का समापन चौथे स्थान पर रहते हुए करना चाहता है, ताकि वह चैम्पियंस लीग के अगले संस्करण में स्थान हासिल कर सके।

वर्तमान में लीग तालिका में लाजियो 72 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वह मिलान क्लब से तीन अंक आगे है। इटली सेरी-ए लीग में 20 मई को दोनों क्लब आमने-सामने होंगे।

एस्तादियो एजियो सीडा स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच में डिफेंडर सेनाड लुकिक ने 17वें मिनट में गोल कर लाजियो का खाता खोला था। इसके बाद, 29वें मिनट में सिमी ने कोटरेने के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

दूसरे हाफ में फेडेरिको सेकहेरीनी ने 61वें मिनट में गोल कर कोटरेने को 2-1 से आगे कर दिया। काफी मशक्कत के बाद लाजियो ने साविक की ओर से 84वें मिनट में किए गए गोल के दम पर 2-2 से मैच ड्रॉ कर लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close