जापान एयरलाइन्स की सस्ती अंतर्राष्ट्रीय विमानन सेवा 2020 से
टोक्यो, 14 मई (आईएएनएस)| जापान एयरलाइन्स (जेएएल) ने वर्ष 2020 तक एक सस्ती अंतर्राष्ट्रीय विमानन सेवा शुरू करने की सोमवार को घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, जेएएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है, पूर्व में जापान सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी नारिता अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और अन्य एशियाई हवाई केंद्रों के साथ-साथ यूरोप और अमेरिका के बीच मध्यम दूरी की उड़ानों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
इस नई सस्ती विमानन सेवा का परिचालन 2020 में गर्मियों के दौरान शुरू किया जाएगा, इसी दौरान टोक्यो ओलंपिक्स का भी आयोजन होगा। अपने पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जापान टोक्यो ओलंपिक्स का आयोजन करेगा।
नई एयरलाइन के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। इसके माध्यम से जापान की घरेलू उड़ानों का परिचालन भी शुरू किया जाएगा। जापान में सस्ती विमानन सेवा का इस्तेमाल 10 प्रतिशत से कम यात्रियों द्वारा किया जाता है। अन्य एशियाई और यूरोपीय देशों की तुलना में जापान की बाजार हिस्सेदारी बहुत कम है।