IANS
मोदी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए 21 मई को रूस जाएंगे
नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक अनौपचारिक शिखर बैठक में हिस्सा लेने 21 मई को रूस जाएंगे। मोदी का यह रूस दौरा पुतिन के निमंत्रण पर होगा।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह दौरा दोनों नेताओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा का विशेष अवसर होगा, जिसमें विचारों का आदान-प्रदान होगा। यह दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में विशेष साझेदारी को मजबूत करेगा।
बयान में कहा गया है, दोनों नेता अपने देश की विकास प्राथमिकताओं व द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि अनौपचारिक शिखर बैठक भारत और रूस के बीच सर्वोच्च स्तर पर नियमित विचार-विमर्श की परंपरा के तहत है।
पुतिन ने मार्च में चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव में जीत दर्ज की है।