अभी लंबा सफर तय करना है : कोच बिबियानो
नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| सर्बिया में हुए चार देशों के टूर्नामेंट में चैम्पियन बनकर निकली भारतीय अंडर-16 टीम की जीत से मुख्य कोच बिबियानो फर्नादेस बेहद खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभी टीम को लंबा सफर तय करना है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में बिबियानो ने यह बात कही।
बिबियानो ने कहा, यह जीत अधिक मायने नहीं रखती है, क्योंकि यह हमारे मुख्य लक्ष्य की ओर एक प्रयास है। हमने अभी तक ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है। मैं बहुत खुश हूं कि युवा खिलाड़ियों का ध्यान अपने खेल पर है और उनकी कोशिश में जीत की भूख नजर आती है।
भारत की अंडर-16 टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट में एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी जॉर्डन को 2-1 और ताजिकिस्तान को 4-2 से हराया था। इसके अलावा, उन्होंने मेजबान टीम के साथ गोलरहित ड्रॉ मैच खेला था।
इस टूर्नामेंट का आयोजन अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने मिलकर किया था, ताकि भारतीय टीम एएफसी फाइनल्स में पूरी तैयारी के साथ उतरे।
कोच बिबियानो ने कहा, टीम के खिलाड़ी सही दिशा में जा रहे हैं, लेकिन हमें अभी लंबा सफर तय करना है। ऐसी कई चीजें हैं, जिन पर हमें तकनीकी रूप से सुधार करने की जरूरत है। इस प्रकार के दौरे टीम के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और भी मजबूत कर रहे हैं।