फीफा विश्वकप के लिए द. कोरिया की संभावित टीम घोषित
सियोल, 14 मई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के कोच शिन ताई योंग ने अगले माह रूस में होने वाले फुटबाल विश्वकप के लिए सोमवार को 28 खिलाड़ियों की संभावित सूची जारी कर दी। टीम 23 खिलाड़ियों की अंतिम सूची तीन जून को जारी कर सकती है।
समाचार एजेंसी एफे ने कोच शिन के हवाले से एक बयान में कहा कि संभावित 28 खिलाड़ियों में अधिकतर अभी भी चोट से उबर रहे हैं और इसलिए अभी खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी नहीं की जा सकती है।
इनमें आधे से ज्यादा घरेलू लीग से, कोर ग्रुप से और कई सारे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। पुराने चेहरों में मिडफील्डर कू जा चियोल(अगस्बर्ग), कि सुंग यिंग (स्वांसी सिटी) और चुंग योंग (क्रिस्टल प्लेस) शामिल हैं।
इसके अलावा सूचि में 30 से अभी अधिक उम्र के खिलाड़ी शािमल हैं जिनमें स्ट्राइकर ली कीउन हो (गांगवोन सिटी) और किम शिन वूक (जिओनबुक हुंडेय मोटर्स) भी हैं। टीम में केवल नौ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले विश्वकप में टीम का हिस्सा थे।
विश्वकप में दक्षिण कोरिया को मेक्सिको, स्वीडन और जर्मनी के साथ ग्रुप एफ में रखा गया है। टूर्नामेंट में टीम को अपना पहला मुकाबला 18 जून को स्वीडन के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह 23 जून को मेक्सिको से और फिर 27 जून को जर्मनी से भिड़ेगी।