IANS
बाइडू का ‘फेसमोजी कीबोर्ड’ 3 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| चीन की गूगल कही जाने वाली प्रौद्योगिकी कंपनी बाइडू ने सोमवार को बताया कि उसके थर्ड पार्टी एप ‘फेसमोजी कीबोर्ड’ को लांच के बाद से तीन करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। बाइडू ने एक बयान में कहा कि यह कीबोर्ड धीरे-धीरे भारत में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है, जो ईमोजी, जीआईएफ्स, स्टीकर्स और इमोटिकॉन्स के साथ आता है और 100 से ज्यादा भाषाओं का समर्थन करता है, जिसमें 22 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं।
यह एक ‘कस्टमाइजेबल’ कीबोर्ड है, जिसमें आसान स्पीच टू टेक्स्ट कार्यक्षमता और विशेष अवसरों के लिए डिजाइन थीम हैं।
‘फेसमोजी कीबोर्ड’ के बाइडू को इस साल के अंत तक तीन गुना वृद्धि दर हासिल करने की उम्मीद है।
‘फेसमोजी कीबोर्ड’ को सबसे पहले जापान में 2008 में ‘सिमेजी’ नाम से लांच किया गया था।