IANS

मोदी के दौरे से नेपाल-भारत के रिश्ते नई बुलंदियों पर : ओली

काठमांडू, 13 मई (आईएएनएस)| नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने रविवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय नेपाल दौरा बेहद सफल रहा और इसने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई दी है। ओली ने यह बयान नेपाल की संसद में दिया। वह संसद को मोदी के दौरे की जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस दौरे से आपसी हितों पर आधारित नेपाल-भारत संबंधों को आगे ले जाने वाले वातावरण बना का निर्माण हुआ है। ओली ने साथ ही कहा कि भारत के साथ बातचीत के दौरान राष्ट्रहित को ध्यान में रखा गया ओर इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, भारत के साथ कभी हमारा संबंध तनवपूर्ण था, लेकिन वह दौर अब बीत चुका है। भविष्य में भारत की ओर से कोई नाकेबंदी नहीं होगी।

मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, मेरा नेपाल दौरा ऐतिहासिक था। इस दौरान मुझे नेपाल के शानदार लोगों से संपर्क करने का मौका मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close