उप्र : गन्ना घटतौली के 15 मामले दर्ज
लखनऊ, 12 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में गन्ना घटतौली रोकने व गन्ना माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए संचालित अभियान के अंतर्गत 171 तौल लिपिकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। साथ ही गन्ना घटतौली की 15 शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसी तरह अवैध गन्ना खरीद में धांधली पर 28 गन्ना माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं, जबकि 17.72 लाख रुपये मूल्य का 5904.92 क्विंटल गन्ना जब्त किया गया है।
प्रदेश के गन्ना एवं चीनी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 मे विभाग द्वारा गन्ना घटतौली रोकने व गन्ना माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान संचालित किए गए, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न अधिकारियों एवं गठित जांच दल द्वारा गन्ना क्रय केंद्रों के कुल 19,800 निरीक्षण किए गए।
निरीक्षण में 151 गंभीर किस्म की व 1316 सामान्य प्रकृति की अनियतिताएं पकड़ी गईं, जिन पर प्रभावी कार्यवाही कराते हुए 171 तौल लिपिकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए तथा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है। 15 मामलों में संबंधित के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव एवं गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना माफियाओं द्वारा की जा रही गन्ने की अवैध खरीद की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई कराई गई। माफियाओं के विरुद्ध 28 एफआईआर दर्ज कराई गई तथा 5904.92 क्विंटल गन्ना भी जब्त किया गया है, जिसका मूल्य 17.72 लाख रुपये है।