IANS

संरा-विश्व बैंक समझौते से 10 लाख से अधिक इराकियों को लाभ

जेनेवा, 12 मई (आईएएनएस/एकेआई)। अंतर्राष्ट्रीय प्रवजन संगठन(आईओएम) और विश्व बैंक ने दो नए मानवीय व विकास प्रारूप समझौते के जरिए अपने सहयोग को मजबूती दी है, जिससे 10 लाख से अधिक इराकियों को मदद पहुंचाने में तेजी आएगी।

संयुक्त राष्ट्र प्रवजन एजेंसी, आईओएम के प्रमुख लुका डेल ओगलिओ ने वाशिंगटन डीसी में कहा, विश्व बैंक द्वारा दीर्घकालीन विस्थापन संकट, आबादी अस्थिरता और विकास पर इसके प्रभाव से निपटने के प्रयास को देखते हुए यह मुद्दा आईओएम के लिए प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, इन समझौतों से देश के स्तर पर महत्वपूर्ण मुद्दों के कार्यान्वयन के लिए संबंधित राष्ट्रीय अधिकारियों को विश्व बैंक व आईओएम से जरूरी वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close