IANS

गूगल ने ओईएम्स से कहा, नियमित जारी करें सिक्युरिटी पैचेज

सैन फ्रांसिस्को, 12 मई (आईएएनएस)| गूगल अपनी सिक्युरिटी पॉलिसी में नए बदलाव कर रहा है, जिससे मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम्स) को एंड्रायड डिवाइसों के लिए नियमित रूप से सुरक्षा पैचेज जारी करने की आवश्यकता होगी।

ज्यादातर ओईएम अपडेट्स को थोड़ा-बहुत ही जारी करते हैं, जो मुख्य रूप से यूजर्स को उनके डिवाइस की सुरक्षा के आश्वासन के लिए दी जाती है।

9टू5गूगल की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि हालांकि अभी भी लंबे समय के लिए अपडेट्स पूरी तरह से वैकल्पिक है।

इस रिपोर्ट में गूगल के एंड्रायड प्लेटफार्म सुरक्षा प्रमुख डेविड क्लेडेमार्कर के हवाले से कहा गया, हमने अपने ओईएम समझौते में सिक्युरिटी पैचिंग जोड़ने पर काम किया है। इससे नियमित सिक्युरिटी पैच प्राप्त करने वाले उपकरणों और उपयोगकर्ताओं की संख्या में भारी वृद्धि होगी।

यह घोषणा हाल में ही हुई गूगल के सालाना आई/ओ डेवलपर सम्मेलन में की गई है।

‘प्रोजेक्ट ट्रेबल’ के तहत गूगल ने अपडेट प्रक्रिया को व्यवस्थित करने में विनिर्माताओं की मदद करने की योजना बनाई है, जो इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close