रोन हावर्ड ने ‘सोलो : ए स्टार वॉर स्टोरी’ के ज्यादातर हिस्से दोबारा फिल्माए
लंदन, 12 मई (आईएएनएस)| निर्देशक रोन हावर्ड ने निर्माण प्रक्रिया के बीच में फिल लॉर्ड और क्रिस्टॉफर मिलर को फिल्म से बाहर कर दिया और फिल्म ‘सोलो : ए स्टार वॉर स्टोरी’ को दोबारा से शूट किया। लिस्ट डॉट कॉ डॉट यूके की खबर के मुताबिक, काम को पूरा करने की निर्धारित तय कठिन समयसीमा में हावर्ड को फिल्म को दोबारा से फिल्माने में कोई दिक्कत नहीं आई।
एक सूत्र ने वॉल स्ट्रीट जर्नल समाचार पत्र को बताया, रोन मूल तिकड़ी की भावना के साथ फिल्म बनाना चाहते थे जबकि फिल और क्रिस ‘गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी’ से ज्यादा कुछ नया करने के बारे में सोच रहे थे।
लुकासफिल्म की अध्यक्ष कैथलीन कैनेडी और ‘सोलो : ए स्टार वॉर स्टोरी’ के सह लेखक लारेन्स कासदान द्वारा फिल्म के मूल निर्देशकों को फिल्म से बाहर कर दिया गया। दोनों में से कोई भी उनकी कॉमेडिक शैली को लेकर उत्सुक नहीं था और वह उसे ‘स्टार वार्स’ फ्रैंचाइजी से बाहर करने के बारे में सोच रहे थे।
हावर्ड के पास हालांकि अपने काम को पूरा करने के लिए बहुत कम समय था, लेकिन उन्होंने फिर भी केवल 30 फीसदी मूल सामग्री को ही बरकरार रखा।