IANS

ईरान के अयातुल्लाह खामेनी ट्रंप को कर रहे ट्रोल?

तेहरान, 12 मई (आईएएनएस)| ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह माइकल वोल्फ की पुस्तक ‘फायर एंड फ्यूरी’ का फारसी संस्करण पढ़ते हुए दिखाई दे रहै हैं। इस तस्वीर ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है।

पुस्तक में कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस का वातावरण अराजक है। बीबीसी की खबर के मुताबिक, अमेरिका और ईरान के बीच रिश्तों में आए अबतक के सबसे खराब मोड़ के महज तीन दिनों बाद खामेनी ने तेहरान पुस्तक मेले में शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की।

ट्रंप ने मंगलवार को ईरानी परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था। ट्रंप ने इस समझौते को मूल रूप से दोषपूर्ण करार देते हुए तेहरान पर अधिक प्रतिबंध लगा दिए।

ट्रंप के इस कदम के बाद ईरान ने भावुकता के साथ प्रतिक्रिया जाहिर की थी, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह एक अधिक सधे अंदाज में इस परिस्थिति से निपटने के मूड में है।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रंप के फैसले पर अमेरिका की निंदा की थी, और उसके एक दिन बाद यह तस्वीर सामने आई है।

जनवरी में किताब लॉन्च होने के बाद ट्रंप ने पुस्तक को काल्पनिक और वोल्फ को धोखेबाज करार दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close