IANS

वीवो करेगी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्मार्टफोन लांच

बीजिंग, 11 मई (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो 29 मई को एक स्मार्टफोन लांच करने जा रही है, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। उद्योग सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि इस डिवाइस की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी और इसका नाम ‘एक्स21’ हो सकता है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग प्रौद्योगिकी से लैस उद्योग का पहला डिवाइस एक्स20 प्लस यूडी है, जिसकी झलक जनवरी में हुए इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (2018) में दिखाई गई थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट प्रौद्योगिकी से लैस पहले स्मार्टफोन की घोषणा 2018 की पहली छमाही में की जाएगी।

वीवो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलेक्स फेंग ने एक बयान में कहा, व्यापक उपभोक्ता शोध और दीर्घकालिक शोध व विकास निवेश के हमारे प्रयासों के साथ वीवो फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक के विकास में अग्रणी बनने के लिए तैयार है।

लाखों लैपटॉप ट्रैकपैड्स और स्मार्टफोन्स स्क्रीन्स को टच इनपुट मुहैया करानेवाली कंपनी सिनापटिक्स ने साल 2017 के दिसंबर में घोषणा की थी कि उसने पहले ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close