IANS

ट्रंप ने ग्रीनहाउस गैस कटौती की माप करने वाले नासा सिस्टम को रद्द किया

वाशिंगटन, 11 मई (आईएएनएस)| दुनिया जब जलवायु परिवर्तन की समस्या से जूझ रही है तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हरित गैस (ग्रीनहाउस गैस) उत्सर्जन की माप करने वाले नासा सिस्टम को समाप्त कर दिया है।

साइंस मैगजीन की इस सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने नासा के कार्बन मॉनिटरिंग सिस्टम (सीएमएस) समेत नासा के भूविज्ञान बजट में लगातार कटौती कर जलवायु विज्ञान पर एक बड़ा हमला किया है।

अखबार इंडिपेंडेंट की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के सीएमएस फंड में कटौती की है। एजेंसी को सालाना एक करोड़ डॉलर कार्बन डाई-ऑक्साइड और मिथेन स्तर की जांच करने वाले उपग्रह व विमान उपकरणों पर खर्च करने के लिए दिया जाता था।

टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंटरनेशनल एनवायरमेंट एंड रिसोर्स पॉलिसी के डायरेक्टर केली सिम्स गॉलाघर ने साइंस मैगजीन से कहा कि सीएमएस को रद्द करना भारी भूल है।

उन्होंने कहा, अगर आप उत्सर्जन कटौती की माप नहीं कर सकते हैं तो फिर आप दावे के साथ नहीं कह सकते हैं कि कोई देश पेरिस जलवायु समझौते का अनुपालन कर रहा है।

अन्य वैज्ञानिकों ने इस मसले पर चिंता जाहिर की। न्यू हैंपशायर में अप्लायड जियोसॉल्यूशन विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक स्टीफन हैगन ने कहा, सिस्टम को रद्द करना निराशाजनक है।

मालूम हो कि ट्रंप पेरिस जलवायु समझौते से अलग हो गए थे। ऐसे में जाहिर है कि नासा सिस्टम उनके निशाने पर रहा है।

पेरिस जलवायु समझौते के तहत वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने और विश्व तापमान को दो डिग्री सेल्सियम कम करने को लेकर इस पर दिसंबर 2015 में करीब 200 देशों ने हस्ताक्षर किए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close