नितिन कुलकर्णी बने क्विक हील के सीएफओ
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर सुरक्षा कंपनी क्विक हील टेक्नॉलजीज ने शुक्रवार को नितिन कुलकर्णी को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुलकर्णी कंपनी के वित्तीय पहलुओं को देखेंगे, जिसमें वित्तीय योजना बनाना, विश्लेषण करना, लेखांकन, वित्तीय रिपोर्टिग, एकीकरण और अधिग्रहण (एमएंडए) साथ ही लेन-देन प्रसंस्करण प्रणाली, कानूनी, कर और निवेश संबंधी कार्यप्रणाली का भी प्रबंधन करेंगे।
कुलकर्णी ने कहा, मैं कंपनी की विकास गति को जारी रखने में मदद करने के लिए तत्पर हूं।
इससे पहले वे टेक महिंद्रा और पर्सिटेंट सिस्टम्स जैसी कंपनियों का वित्तीय विभाग संभाल चुके हैं।
क्विक हील टेक्नॉलजी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश काटकर ने कहा, रणनीतिक स्तर पर, हमारी भविष्य की पहल को निष्पादित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।