मोदी के दौरे को लेकर सजग नेपाल : काठमांडू पोस्ट
काठमांडू , 11 मई (आईएएनएस)| नेपाल के एक अग्रणी समाचार पत्र ने शुक्रवार को कहा कि नेपाल के लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2014 में किए गए जोरदार स्वागत की तुलना में इसबार स्वागत में सतर्कता बरतेंगे। काठमांडू पोस्ट ने अपने संपादकीय में लिखा है, मोदी को शायद पता है कि शुक्रवार को शुरू हुआ उनका दो दिवसीय नेपाल दौरा ‘गहरे संशय से घिरा हुआ’ है।
वर्ष 2014 में मोदी का स्वागत करने वाले युवा नेपालियों ने इस बार भारतीय नेता के प्रति कई मंचों पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। नेपाल में ट्विटर पर ‘हैशटैगब्लॉकेडवाजक्राइममिस्टरमोदी’ ट्रेंड कर रहा है।
पोस्ट के अनुसार, सितंबर 2015 में, नेपाल ने अपने संविधान का निर्माण किया। नाखुश भारत ने इसके बाद पांच महीनों तक सीमा पर नाकेबंदी कर दी, क्योंकि उसका मानना था कि संविधान के निर्माण में नेपाल की तीन बड़ी पर्टियों से ‘संपर्क’ नहीं किया गया।
पोस्ट के अनुसार, नाकेबंदी नई दिल्ली द्वारा की गई विदेश नीति की बड़ी चूक थी।
अखबार के अनुसार, नेपाल के लोगों ने भारत के खिलाफ खड़े होने के लिए अपने राजनीतिक नेतृत्व की सराहना की और वे लोग उनके नेतृत्व के खिलाफ खड़े नहीं होंगे, जैसा दिल्ली पहले उम्मीद करता था।
नाकेबंदी और अप्रैल 2015 भूकंप के बाद प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने नेपाल के व्यापार और पारगमन को विविधता देने के लिए चीन के साथ 10 ढांचागत समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
संपादकीय के अनुसार, भारत के साथ ऐतिहासिक निर्भरता कम करने के दीर्घकालिक उद्देश्यों की नेपाली नागरिकों ने सराहना की थी।
पोस्ट के अनुसार, नेपाल और भारत दोनों को यह समझने की जरूरत है कि द्विपक्षीय संबंध केवल तमाशे से नहीं चल सकते, बल्कि दोनों देशों को संबंधों के लिए सम्मान, विश्वास पैदा करने की जरूरत है।