हज़ारों युवाओं की जगी उम्मीदें, चार साल बाद हो रही उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षा
समूह (ग) के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षाओं की तारीखें हुईं घोषित
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद (यूबीटीईआर) ने समूह (ग) के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई। यूबीटीईआर की परीक्षाएं चार साल बाद हो रही हैं।
रविवार को उत्तराखंड सेवा चयन आयोग ने प्रदेश भर में समूह (ग) की परीक्षा करवाई । यह परीक्षा एक साल बाद हुई। इसमें 55,336 अभ्यर्थियों में से 24,892 अनुपस्थित रहे। इसी महीने नौ और परीक्षाओं की तिथि घोषित की है। संयुक्त सचिव मुकेश पांडेय ने बताया कि परीक्षाएं 9, 10 और 24 जून को होंगी। परीक्षा केंद्र देहरादून में बनाए गए हैं।
यूबीटीईआर ने वर्ष 2014 में कई विभागों में समूह (ग) के पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी। इन पदों के लिए प्रदेश भर में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन अधिकांश पद कोड की परीक्षाएं चार साल बाद भी नहीं हो पाई। यहां तक कि कई अभ्यर्थी भूल चुके हैं कि उन्होंने परीक्षाओं के लिए आवेदन कर रखा है। परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट www. ubter. in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आगे आने वाली परीक्षाओं की तिथियां –
पद कोड पदनाम परीक्षा की तिथि
291 राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक 09 जून
288 उद्धार अधिकारी 09 जून
282 सहायक अधीक्षक 09 जून
52 प्रयोगशाला सहायक 10 जून
269 पुस्तकालय अध्यक्ष 10 जून
270 प्रयोगशाला सहायक फार्मेसी 10 जून
292 वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक 24 जून
51 प्रयोगशाला सहायक सैन्य विज्ञान 24 जून
53 प्रयोगशाला सहायक भूगर्भ विज्ञान 24 जून