Main Slideराष्ट्रीय
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन 15 मई से शुरू, पीजी एडमिशन 18 से
नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए गुरुवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथियों का एलान कर दिया हैं।
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 15 मई से पंजीकरण शुरू होंगे, जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और पीजी डिप्लोमा (साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ) के लिए 18 मई और एमफिल/पीएचडी के लिए 20 मई से दाखिले की प्रक्रिया की शुरुआत होगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव के मुताबिक इस साल सभी पाठ्यक्रमों के लिए सभी वर्गों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और इसके बाद के चरणों के लिए सूचना बुलेटिन जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मुहैया कराई जाएगी। इस बुलेटिन को विद्यार्थी डाउनलोड भी कर पाएंगे।