शेंडर ऑडियोज ने एलईडी टीवी और स्टील्थ-2 ऑडियो सिस्टम उतारे
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| होम एंटरटेनमेंट सिस्टम्स की जानी-मानी कंपनी शेंडर ऑडियोज (एक्सए) ने गुरुवार को एलईडी टीवी की नई रेंज लांच किया, जो 3डी कॉम्ब फिल्टर और स्मार्ट एनर्जी सेविंग फीचर से लैस है। इसके साथ ही कंपनी एक्सए 339 स्टील्थ-2 ऑडियो सिस्टम भी उतारा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्टील्थ ऑडियो सिस्टम को संगीत प्रेमियों के बीच जबरदस्त सफलता मिली थी और अब स्टील्थ-2 को ज्यादा पॉवर और उन्नत फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।
एलईडी-टीवी के तीन नए मॉडलों में एक्सए-9430 (43 इंच), एक्सए-9320 (32 इंच) और एक्सए-9240 (24 इंच) शामिल हैं। एक्सए-9430 की कीमत 43,990 रुपये, एक्सए-9320 की कीमत 21,990 रुपये और एक्सए-9240 की कीमत 12,990 रुपये है।
इसका 3डी कॉम्ब फिल्टर एक इलेक्ट्रॉनिक फिल्टर है जो एक समय में वीडियो की तीन क्षैतिज स्कैन लाइनों क्रोमिनेंस सिग्नल से ल्यूमिनेंस सिग्नल को अलग करता है। इसके परिणामस्वरूप वीडियो शोर, क्रॉस-रंग हस्तक्षेप या रंगस्राव और डॉट क्रॉल कम हो जाता है और दर्शक को एक स्पष्ट, तेज और समृद्ध वीडियो चित्र प्राप्त होता है। इसके साथ ही ये एलईडी टीवी स्मार्ट एनर्जी सेविंग्स फीचर्स से लैस हैं। इसमें 2 यूएसबी, 2 एचडीएमई, एवी मोड, वीजीए इनपुट, पीसी इनपुट और हेडफोन आउट पोर्ट्स हैं।
एक्सए के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने बताया, एक्सए का उद्देश्य उन ग्राहकों को अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करना है, जो ‘वास्तविक’ कीमतों पर उच्च-गुणवत्ता के होम एंटरटेनमेंट उत्पादों की तलाश में है।
कंपनी ने कहा कि एक्सए 339 स्टील्थ-2 स्पीकर बास रिफ्लेक्स टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, ब्लूटूथ और एफएम के साथ सभी मोबाइल उपकरणों और म्यूजिक प्लेयर्स के लिए सहज कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं, और सुपर भारी ‘ड्रैगन बास’ से युक्त हैं, जिसे खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजायन किया गया है।