अंडर-20 महिला फुटबाल विश्वकप में सहायक रेफरी होंगी यूवेना
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| भारत की यूवेना फर्नाडिज पांच से 24 अगस्त तक फ्रांस में होने वाले फीफा अंडर-20 महिला फुटबाल विश्वकप में सहायक रेफरी होंगी।
यूवेना इससे पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में जापान और उत्तर कोरिया के बीच खेले गए फाइनल में सहायक रेफरी की भूमिका निभा चुकी हैं और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला सहायक रेफरी हैं।
वह अंडर-17 विश्वकप के चार मैचों में सहायक रेफरी रह चुकी हैं और इसके लिए 2016 में उन्हें एएफसी रेफरी स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
यूवेना ने एआईएफएफ डॉट कॉम से गुरुवार को कहा, यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती कि दो साल से भी कम समय में मैं दूसरी बार फीफा विश्वकप में रेफरी बनूंगी।
उन्होंने कहा, इसके लिए मैं अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरी मदद की। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है बल्कि महिला फुटबॉल और महिला रेफरियों के लिए भी हैं जो यह दर्शाता है कि भारतीय रेफरी बड़े मंचों पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।