Main Slideतकनीकी

महिलाओं को लिए यह घड़ी है खास, अब आसानी से ट्रैक करें मासिक चक्र

फिटबिट ने भारत में उतारी फिटबिट वर्सा स्मार्टवॉच

फिटबिट ने गुरुवार को भारतीय बाज़ार में फिटबिट वर्सा स्मार्टवॉच लांच किया है, इस घड़ी की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। इसकी बैटरी लाइफ दिनों से अधिक है और यह क्रास प्लेटफार्म कॉम्पैटिबिलिटी फीचर्स से लैस है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्सा हमारी अब तक की सबसे हल्के वजन की स्मार्टवॉच है, जिसमें काफी प्रतिस्पर्धी मूल्य में आधुनिक डिजाइन, एडवांस्ड हेल्थ एवं फिटनेस की विशेषताएं, चार दिनों से अधिक की बैटरी लाइफ तथा स्मार्ट फीचर्स तथा क्रॉस प्लेटफॉर्म कॉम्पेटिबिलिटी है।

कंपनी ने कहा कि एंड्रायड मोबाइल डिवाइस के यूजर्स फिटबिट वर्सा और फिटविट आइकॉनिक स्मार्टवॉच द्वारा ‘ऑन-द-गो’ रहते हुए मैसेजेस का उत्तर दे सकते हैं। आप व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसे मैसेंजर एप्स से 60 कैरेक्टर्स या उससे कम के टेक्स्ट संदेशों के पहले से तैयार तुरंत रिप्लाई निर्मित करके दे सकते हैं।

मासिक चक्र के लक्षणों को ट्रैक करने के लिए घड़ी में दी गई है फिटबिट एप।

इसमें फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग एप है। यह उन सभी वयस्क महिलाओं के लिए है, जो मासिक चक्र एवं लक्षणों को ट्रैक करने के लिए फिटबिट एप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके द्वारा एक ही स्थान पर स्वास्थ्य एवं फिटनेस डेटा के साथ उनके मासिक चक्र का प्रबंधन आसान हो जाता है। वर्सा और आयोनिक की यूजर्स डिवाइस पर फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग की जानकारी भी देख सकेंगी।

फिटबिट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स पार्क ने कहा, हम दुनिया के उन ग्राहकों के लिए उत्साहित हैं, जो उन्नत स्वास्थ्य एवं फिटनेस विशेषताओं से सुसज्जित खूबसूरत डिजाइन वाली स्मार्टवॉच का अनुभव लेंगे। इससे उन्हें किफायती मूल्य में हमारे विशाल ग्लोबल सोशल नेटवर्क व स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध हो सकेंगे।

फिटबिट वर्सा ब्लैक एलुमीनियम केस के साथ ब्लैक, सिल्वर एलुमीनियम केस के साथ ग्रे या रोजगोल्ड एलुमीनियम केस के साथ पीच कलर्स में उपलब्ध होगा। फिटबिट वर्सा का स्पेशल एडिशन 21,999 रुपए में तथा इसकी एसेसरीज 2,499 रुपए से 8,999 रुपए के बीच उपलब्ध है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close