सिरका पेंट्स इंडिया का आईपीओ 16 मई को खुलेगा
मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)| सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 16 मई को खुलेगा। इस ऑफर में 10 रुपये के सममूल्य पर 48,69,600 शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 151-160 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ से उसका इरादा 7,353.09-7,791.33 लाख रुपये जुटाने का है। ये शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। इन शेयरों के लिए आवेदन न्यूनतम 800 इक्विटी शेयरों के लिए किया जा सकता है, उसके बाद यह 800 शेयरों के गुणांक में होगा। अर्हताप्राप्त संस्थागत क्रेताओं को आरक्षित हिस्सा 59.62 फीसदी का ऑफर विवेकशील आधार पर विश्वसनीय निवेशकों को किया जाएगा। क्यूआईबी हिस्सा शुद्व निर्गम का 49.69 फीसदी होगा।
कंपनी ने बताया कि आईपीओ लाने का लक्ष्य साइट/प्लांट डेवलपमेंट खर्च और प्लांट एवं मशीनरी की खरीद का वित्तपोषण करना, आंशिक वित्तपोषण, कंपनी की जरूरी वृद्विगत कार्यशील पूंजी जुटाना, सामान्य कापोर्रेट उद्देश्यों को पूरा करना और निर्गम के खर्च को पूरा करना है।
सिरका पेंट्स इंडिया लि. ने सिरका एसपीए इटली के साथ एक वितरण करार किया है, जहां इसे भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के क्षेत्रों में पीयू एवं मेटल कोटिंग की बिक्री संवंर्धन के लिए विशेष अधिकार मिला है।