बीसीबी के साथ टी-20 सीरीज का आयोजन करेगा सीए
मेलबर्न, 10 मई (आईएएनएस)| बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज को रद्द करने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) 2019 में एशियाई देश के साथ टी-20 सीरीज का आयोजन करेगा। यह सीरीज 2020 में आस्ट्रेलिया में ही होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होगी, जो अगस्त और सितंबर में खेली जाएगी।
सीए ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की थी कि आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत इसी साल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे मैचों की जो सीरीज खेली जानी थी वो मुमकिन नहीं हो पाएगी।
सीए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, आईसीसी एफटीपी के तहत इसी साल अगस्त में बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली सीरीज क्रिकेट आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आम सहमति से स्थागित कर दी गई है।
उन्होंने कहा, दोनों देश 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले सीरीज खेलने पर राजी हो गए हैं।
ऐसी खबरें थीं कि सीए ने वित्तीय कारणों के चलते इस सीरीज को रद्द किया है। इन खबरों को सीए के प्रवक्ता ने सिरे से खारिज किया है।