जॉर्डन के खिलाफ मिली जीत से आत्मविश्वास बढ़ा : बिबिआनो फर्नान्डीज
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| सर्बिया में जारी चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के पहले मैच में जॉर्डन को हराने के बाद भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम के कोच बिबिआनो फर्नान्डीज ने इस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। भारत की अंडर-16 टीम को इस साल सितंबर में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेना है और कोच ने माना कि टूर्नामेंट से पहले मिली इस जीत से टीम को बहुत लाभा होगा।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट ने बिबिआनो फर्नान्डीज के हवाले से बताया, जॉर्डन के खिलाफ हमने 0-1 से पिछड़ने के बाद भी पहले हाफ में हमने दमदार वापसी की और दो गोल किए। हम हर मैच के साथ बेहतर हो रहे हैं। लड़कों को खुद पर विश्वास है और मलेशिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह बहुत जरूरी है।
इस टूर्नामेंट सर्बिया और ताजिकिस्तान जैसी मजबूत टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
बिबिआनो ने कहा, जॉर्डन ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया और वह एशिया की शीर्ष टीमों में से एक हैं। वह अगले वर्ष फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।