कांस्टेंटाइन ने प्रशिक्षण शिविर के लिए 30 खिलाड़ियों को बुलावा भेजा
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने 1 जून से मुंबई में शुरू होने वाले हीरो इंटरकोन्टिनेंटल कप से पहले लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए 30 खिलाड़ियों को बुलावा भेजा है। इन खिलाड़ियों को 16 मई को मुंबई स्थित शिविर में पहुंचना है जबकि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की क्लब बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी एएफसी कप में भाग लेने के बाद 18 मई शिविर में पहुंचेंगे।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अगले वर्ष होने वोले एएफसी एशिया कप की तैयारियों के मद्देनजर अहम माने जो रहे इंटरकोन्टिनेंटल कप में भारत के अलावा केन्या, न्यूजीलैंड और चीनी ताइपे हिस्सा ले रही है।
कांस्टेनटाइन ने कहा, हमें एएफसी कप से पहले अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की जरूरत है और यहां हम मजबूत विरोधियों के खिलाफ खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होगा। चीनी ताइपे हमे अगल प्रकार की तकलीफ देगी। वह थाईलैंड की तरह ही फुटबाल खेलते हैं जो एशियन कप में हमारे ही ग्रप का हिस्सा है। केन्या अपने शारीरिक शक्ति के लिए जानी जाती है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।
कोच ने यह भी माना कि एशियन कप से पहले उन्हे अधिक खिलाड़ियों को परखना होगा।
कांस्टेनटाइन ने कहा, मैं हमेशा अधिक विकल्पों की तलाश करता हूं क्योंकि जो खिलाड़ी अभी हमारे साथ मौजूद हैं शायद वह कल टीम को हिस्सा ना हो। टर्नामेंट से पहले चोट या खराब फॉर्म बीच में आ सकती है। खिलाड़ियों को शिविर में खुले दिमाग के साथ आना चाहिए और अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए। हमें भविष्य में मुश्किल निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
कांस्टेनटाइन ने आगे कहा, मैं राष्ट्रीय शिविर के लिए हमेशा उत्सुक रहता हूं क्योंकि मुझे खिलाड़ियों के साथ काम करना बेहद पसंद है। सभी खिलाड़ियों ने शिविर में भाग लेने के लिए बहुत मेहनत की है। हम कह सकते हैं कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और अब इसे बरकरार रखने की जरूरत है।
टीम :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह, संजीबन घोष।
डिफेंडर : लालरुथारा, दविंदर सिंह, प्रीतम कोटल, अनास एडाथोडिका, संदेश झिंगन, सलाम रंजन सिंह, जैरी लारिनजुआला, नारायण दास, सुभाशीष बोस।
मिडफील्डर : उदांता सिंह, लालदानमविया राल्ते, सिमिनलेन डोंगल, धनपाल गणेश, सौविक चक्रवर्ती, मोहम्मद राफिक, रोवेलिन बोर्गेस, प्रॉणय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, बिकैश जयरू, हलीचरण नारजरी।
फारवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, जेजे लालपेखुला, मानवीर सिंह, एलन देओरी, असीक कुरुनीयन।