‘स्ट्राइकर फोर्स-7’ के लिए रोनाल्डो का दो कंपनियों के साथ करार
लॉस एंजेलिस, 10 मई (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने घोषणा की है कि वह एक एनिमेटेड सुपरहीरो सीरीज बनाने के लिए दो कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं जिसका नायक पुर्तगाली फुटबॉलर जैसा होगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार के बैलोन डी ओर विजेता रोनाल्डो स्ट्राइकर फोर्स 7 के लिए ग्राफिक इंडिया और वीएमएस कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी करेंगे, जो एनीमेशन से कॉमिक्स, प्रकाशन, गेमिंग और डिजिटल सामग्री के विभिन्न प्रारूपों में प्रकाशित किए जाएंगे।
रोनाल्डो ने एक बयान में कहा, मैं हमेशा से सुपरहीरो का फैन रहा हूं। नई एनिमेटेड सीरीज के निर्माण में मदद करने को लेकर मैं बहुत खुश हूं।
उन्होंने कहा, फुटबाल पूरे विश्व में संस्कृति और लोगों को जोड़ता है। मेरा मानना है कि एक अच्छा एमिमेटेड चरित्र और हीरो ऐसा कर सकता है। इसलिए फुटबाल के इस पैशन को एकसाथ लाने को लेकर मैं उत्साहित हूं।
ग्राफिक इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद देवरंजन ने कहा कि रोनाल्डो वास्तविक जिंदगी में एक सुपरहीरो हैं और स्ट्राइकर फोर्स-7 दुनिया के टीमों को एक साथ लाएगी।
वीएमएस कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिएगो गुआर्ड्स ने कहा, क्रिस्टियानो पेशेवरता, समर्पण और सफलता का पर्याय बन गया है। यही कारण है कि वह दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।