कास्टिंग काउच हर जगह है : सचिन-जिगर
मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)| संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का कहना है कि कास्टिंग काउच हर जगह मौजूद है लेकिन वे उम्मीद करते हैं कि लोग गंदे विचारों से बाहर निकलें और सच्ची प्रतिभा का सम्मान करें। सचिन-जिगर ने एक संगीत और ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, सावन पर ‘टॉकिंग म्यूजिक’ के दूसरे सत्र में यह कहा।
कास्टिंग काउच के बारे में जिगर ने कहा, मैं कहूंगा कि (यह) हर जगह है। यह मौजूद है, निश्चित रूप से कोई भी वहां होना नहीं चाहता, लेकिन यह रहा है और अब भी है। मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है जिसका मैं दृढ़ता से विरोध करता हूं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि यह बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हर जगह है और यह बिल्कुल घृणास्पद है।
सचिन ने कहा कि वह और जिगर हमेशा से नई आवाज और नए गीतकार की तलाश करते हैं।
संगीताकार जोड़ी को ‘बीट पे बूटी’, ‘डी से डांस’, ‘अफीमी’ और ‘बह चला’ जैसे गीतों के लिए पहचाना जाता है।
उनका कहना है कि वे रिक्रिएशंस पर काम करने के शौकीन नहीं हैं।