Main Slideतकनीकीव्यापार

जुलाई से लीजिए गूगल के स्मार्ट डिस्प्ले के साथ-साथ हाईटेक स्पीकर का मज़ा , जानिए खूबियां

गूगल ने डेवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2018 में स्मार्ट डिस्प्ले की बिक्री का किया ऐलान

जुलाई से आप गूगल के बेहतरीन डिस्प्ले के साथ साथ स्मार्ट स्पीकर का भी मज़ा ले पाएंगे। गूगल ने अपने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2018 में स्मार्ट डिस्प्ले की बिक्री का ऐलान कर दिया है। यह गूगल का एक स्मार्ट डिस्प्ले रहेगा, जिसमें स्पीकर भी शामिल रहेगा। इसे आप स्मार्ट स्पीकर का दूसरा वर्जन कह सकते हैं।

गूगल के इस नए अवतार को कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 के दौरान इसे दिखाया गया था और अब इसकी बिक्री जुलाई में होगी। इसके लिए गूगल ने एलजी, लेनोवो, सोनी और जेबीएल जैसी बड़ी म्यूज़िक कंपनियों से समझौता भी किया है।

जुलाई से शुरू होगी गूगल की स्मार्ट डिस्प्ले रेंज।

डिस्प्ले वाले इस स्पीकर में आप यू-ट्यूब टीवी देख सकेंगे और गूगल की ओवर द टॉप लाइव टीवी सर्विस का भी मज़ा ले पाएंगे। इसके अलावा इस स्पीकर में गूगल असिस्टेंट है यानि कि आप इससे वो काम करा सकते हैं, जो गूगल होम से संभव है। गूगल ने इसमें यूट्यूब की सर्विस भी दी है।

इसके अलावा गूगल ने ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट्स से यू-ट्यूब का सपोर्ट भी हटा लिया है और शायद इसी वजह से अब खबर है कि ऐमेजॉन अपने प्रोडक्ट्स में वीडियोज़ सर्विस के लिए नया प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है। भारत में गूगल द्वारा डेवेलप किया गया यह डिस्प्ले वाला स्मार्ट स्पीकर कब से मिलेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close