राज्य कर्मचारियों को सरकार ने दिया बढ़ा तोहफा, अब दो फीसदी बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता
डीए बढ़ने से राज्य सरकार पर सालाना पड़ेगा 70 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों, शिक्षण संस्थाओं, निकायों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (डीए) दो प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कर्मचारियों को हर महीने दो हज़ार रुपए तक का फायदा होगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नगदीकरण लाभ मई माह के वेतन से मिलेगा।
बुधवार को सचिव अमित नेगी ने यह आदेश देते हुए बताया,”जनवरी से अप्रैल तक का डीए कर्मचारियों के पीएफ खाते में आएगा, जबकि मई से डीए वेतन में नगदीकरण के रूप में दिया जाएगा। कर्मचारियों के डीए बढ़ाने के इस फैसले से राज्य सरकार पर सालाना कुल 70 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।”
सरकारी कर्मचारी लंबे समय से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में सरकार के इस फैसले का राज्य के 2.80 लाख सरकारी कर्मियों, शिक्षण संस्थानों, निकायों के कर्मियों के साथ ही पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। राज्य कर्मचारियों को अभी तक पांच फीसदी डीए मिल रहा था, जो अब सात प्रतिशत हो जाएगा।