ओडिशा में आलू जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
भुवनेश्वर, 9 मई (आईएएनएस)| राज्य में आलू की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा सरकार ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री सूर्य नारायण पाट्रो ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया जाए।
जिला प्रशासकों को निर्देश दिया गया है कि वे आलू की आमद और उपलब्धता पर कड़ी नजर रखें और ग्राहकों को सही कीमत पर मिले यह सुनिश्चित करें।
मंत्री ने कहा कि कटक शहर में थोक विक्रेताओं को प्रत्येक को 500 क्विटंल आलू रखने की अनुमति दी गई है, जबकि भुवनेश्वर, संबलपुर, राउरकेला और पुरी शहरों के थोक विक्रेताओं को प्रत्येक को 350 क्विटंल रखने की अनुमति है।
इसके अलावा राज्य के अन्य शहरों के थोक विक्रेताओं को 150 क्विंटल तक आलू रखने की अनुमति है।
उन्होंने कहा कि राज्य को हर साल 12.5 लाख टन आलूओं की जरूरत होती है, जबकि यहां केवल 3 लाख टन का उत्पादन होता है।
उन्होंने बताया कि राज्य आलुओं की मांग पूरी करने के लिए पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश पर निर्भर है।