व्यक्तिगत जीवन व राष्ट्र निर्माण, हर मोर्चे पर नेतृत्व का महत्व
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| जीवन के हर क्षेत्र में सबल नेतृत्व की भूमिका में होना काफी अहम होता है और नेतृत्व के गुणों का विकास प्रारंभ से करना होता है। यह बात नॉलेज सीड लर्निग सेंटर (केसीएलसी) के कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों और अपने जीवन में नेतृत्व की भूमिका रहे शख्सियतों ने कही। कार्यक्रम का आयोजन यहां बच्चों और युवाओं में नेतृत्व कौशल का विकास करने के मकसद से किया गया था।
केएसएलसी की संस्थापक पल्लवी प्रकाश ने कहा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य कामयाब शख्सियतों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों और उनकी नेतृत्व क्षमता के यादगार लम्हों के माध्यम से नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के गुणों को निखारने का काम शुरुआत से होना चाहिए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व पूर्व पुलिस महानिदेशक सुतपा सान्याल ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन से लेकर राष्ट्र निर्माण कार्य तक हर मोर्चे पर नेतृत्व की अहम भूमिका होती है।
कार्यक्रम में अर्थशास्त्री व टैक्स गुरु शरद कोहली, लेखक व फिल्मनिर्माता प्रेम प्रकाश समेत गई गणमान्य लोग पहुंचे थे।