बेंगलुरू के आर.आर. नगर का चुनाव स्थगित हो : भाजपा
बेंगलुरू, 9 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से 9,746 मतदाता परिचय-पत्र मिलने के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर ‘व्यवधान’ मुक्त और साफ-सुथरे चुनाव कराने के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और बेंगलुरू के इस शहरी जिले में चुनाव स्थगित करने की मांग की।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही पांच लैपटॉप, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन और वोटर आईडी कार्ड को जला दिया गया। इसके बाद भी वहां फार्म-6 की एक लाख प्रतियां बरामद हुईं। यह दिखाता है कि व्यवधान मुक्त और साफ-सुथरे चुनाव कराने के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही थी।
कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी इस तरह के कामों में संलिप्त नहीं रही है, जबकि पहले ऐसा किया गया है।
उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। यह चुनाव का विनाश है। कांग्रेस ऐसा ही करती है। अगर वह वास्तविक मत नहीं पा सकती, तो फर्जी मतदाता तैया करती है..यही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राहुल गांधी का सिद्धांत है। मतदान निश्चय ही तत्काल स्थगित किया जाना चाहिए।
भाजपा नेता ने दावा किया कि राजराजेश्वरी विधानसभा सीट के जालाहल्ली क्षेत्र के फ्लैट को कभी भी किराये पर नहीं दिया गया था और यह कांग्रेस के स्थानीय विधायक एन. मुनिराथना से जुड़ी मंजुला ननजुंदमुरी का है।
जावड़ेकर ने कहा, इस फ्लैट को कभी भी किराये पर नहीं दिया गया। इसलिए उसे(मंजुला) भी गिरफ्तार करना चाहिए। साइबर अपराध विभाग और पुलिस द्वारा कॉल रिकार्ड्स और अन्य सबूतों की फारेंसिक जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस विधायक मुनिराथना को मामले का ‘सूत्रधार’ बताते हुए केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी इस सीट पर चुनाव स्थगित करने की मांग की।
उन्होंने कहा, जांच के बाद, सच्चाई बाहर आ जाएगी। यह चुनाव स्थगित होना चाहिए और तभी लोकतंत्र को बचाया जा सकता है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार देर रात कहा था कि इस विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से 9,746 मतदाता परिचय-पत्र जब्त किए गए हैं।
कुमार ने कहा, जालाहल्ली क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान करीब 9,746 मतदान परिचय-पत्र, पांच लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद किए गए।