पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ सीमा पर बाड़ में किया विस्तार : सेना
इस्लामाबाद, 9 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को अफगानिस्तान के साथ लगी अपनी सीमा पर बाड़ लगाने में दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान तक विस्तार किया है। सेना ने अवैध रूप से सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। सुरक्षा बलों ने सीमा प्रबंधन के हिस्से के रूप में पहले ही अफगानिस्तान के साथ सटे जनजातीय इलाकों में देश की सीमा पर बाड़ लगाए हैं। खुली सीमा का फायदा उठाकर आतंकी पहले कई गतिविधियों को अंजाम दे चुके हैं जिसके मद्देनजर सीमा पर बाड़ लगाए हैं।
अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान करीब 2,600 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं और सीमा पार से अवैध गतिविधियां दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव का कारण रहा है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान और अफगानिस्तान 650 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं।
सेना ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पंजपाई सीमा इलाके में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के बलूचिस्तान हिस्से से सटी सीमा पर बाड़ लगाए जाने का उद्धघाटन किया।
बाजवा द्वारा जवानों को संबोधन का हवाला देते हुए सेना अधिकारी ने कहा, बाड़ के जरिए सीमा पार आतंकी गतिविधियों की जांच की जाएगी। हालांकि नामित पारगमन नाकों के माध्यम से किसी भी तरीके से और किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय आर्थिक और वैध गतिविधियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।