पराग्वे अदालत ने पूर्व कोनमेबोल अध्यक्ष पर फैसला बरकरार रखा
एसनशिओन, 9 मई (आईएएनएस)| पराग्वे की अपील अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संघ (कोनमेबोल) के पूर्व अध्यक्ष निकोलस लीज को अमेरिका प्रत्यर्पित करने का निर्णय बरकरार रखा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तीन न्यायाधीशीय पैनल ने नवंबर के न्यायालय के फैसले की पुष्टि की।
इस फैसले में साफ जाहिर हुआ है कि लियोज ने प्रसारण और विपणन अधिकारों के लिए रिश्वत लेने की बात स्वीकार की है और इससे लियोज पर आरोप लगाने के रास्ते साफ हो गए हैं।
लियोज के वकील ने कहा कि वह देश के सर्वोच्च न्यायालय में इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहे हैं।
लियोज वर्तमान में 89 साल के हैं और 2015 के मध्य से ही घर में बंद हैं। वह 27 साल तक दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पद पर रहे। उन्होंने खराब हालत के कारण 2013 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके साथ ही लियोज ने फीफा की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है।