IANS

ग्राम स्वराज अभियान में छत्तीसगढ़ अव्वल, जनता को बधाई: रमन सिंह

रायपुर, 9 मई (आईएएनएस/वीएनएस)। केंद्र सरकार की नई रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान के विभिन्न आयोजनों के क्रियान्वयन में पहला स्थान हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए प्रदेश की ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों सहित जनता को बधाई दी है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने बताया कि लगभग 23 दिनों तक चले इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ की 10 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में कई गतिविधियां संचालित की गईं। इन गतिविधियों की 2 लाख 4 हजार तस्वीरें भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर छत्तीसगढ़ ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया।

चन्द्राकर ने बताया कि जनधन योजना अंतर्गत लक्ष्य के तहत पूरे देश में सर्वाधिक खाते खोलकर राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में राज्य द्वितीय स्थान पर है जबकि उन्नत ज्योति एलईडी लाइट के वितरण में भी सैचुरेशन के आधार पर राज्य प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में राज्य दूसरे स्थान पर है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों में 26,799 एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही ग्राम शक्ति अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में कुल 80,771 लोग सम्मिलित हुए। इसी उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत कुल 29,530 पात्र परिवारों को आवास के लिए स्वीकृति प्रदान की गई और 15,522 परिवारों की ओर से औपचारिक गृह प्रवेश किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close