प्योंगचांग-2018 शीतकालीन ओलम्पिक समिति से अनुभव ले रहा बीजिंग
बीजिंग, 9 मई (आईएएनएस)| बीजिंग-2022 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के आयोजकों ने प्योंगचांग-2018 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के बारे में की जाने वाली कई चर्चाओं का समापन कर दिया है। इसके साथ ही इन चर्चाओं में प्योंगचांग ओलम्पिक खेलों के आयोजन से मिली सीख के बारे में बात की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग आयोजन समिति के प्रतिभागी, प्रासंगिक सरकारी विभाग, आयोजन स्थलों के मालिक, डिजाइनर और अन्य हितधारकों ने इन चर्चाओं में हिस्सा लिया। ये चर्चाएं पिछले दो सप्ताह से चल रही थीं।
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के ओलम्पिक गेम्स नॉलेज मेनेजमेंट (ओजीकेएम) कार्यक्रम से संचालन की बरीकीयों को जाने और इससे भविष्य में आयोजन समिति को मिलने वाले लाभों के बारे में जानने का मौका मिलता है।
पिछले साल नवम्बर से इस साल मार्च तक बीजिंग-2022 आयोजन समिति ने आयोजन के अनुभव को हासिल करने के लिए कुल 254 स्टॉफ सदस्य प्योंगचांग भेजे। इस दौरान, 41 सदस्यों ने प्रतिभा के आदान-प्रदान वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया।