पंजाब सरकार देगी डेयरी फार्म के लिए अनुदान
चंडीगढ़, 9 मई (आईएएनएस)| पंजाब सरकार प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म लगाने के लिए 25 से 33 फीसदी अनुदान देगी। यह जानकारी बुधवार को प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने दी।
प्रदेश में फसल विविधीकरण नीति के तहत युवाओं को दुग्ध उत्पादों का उत्पादन, दुधारु पशुओं की खरीद और दूध निकालने वाली मशीन की खरीद करने के प्रति उत्साहित करने के लिए यह प्रस्ताव किया गया है।
पशुपालन, दुग्ध विकास व मत्स्य पालन मंत्री बलबीर सिंह सिंधू ने एक बयान में बुधवार को कहा कि व्यापक नीति के तहत सरकार ने डेयरी फार्म खोलने के लिए उत्साहित करते हुए हर जिले में 500 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, पहले से कर्ज के बोझ तले दबे किसान समुदाय का आर्थिक बोझ कम करने के लिए सरकार ने युवाओं को डेयरी युनिट लगाने पर 25-33 फीसदी अनुदान प्रदान करने का फैसला लिया है।
मंत्री ने कहा, हरित क्रांति लाने वाला प्रदेश पंजाब राष्ट्रीय भंडार में 54 फीसदी गेहूं व चावल जैसे खाद्यान्न का योगदान करता है जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश की सिर्फ 1.54 फीसदी भूमि पंजाब के पास है।