IANS
जम्मू एवं कश्मीर में भूकंप के झटके
श्रीनगर, 9 मई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को भूकंप के ‘मध्यम’ झटके महसूस किए गए। इससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, जम्मू एवं कश्मीर में शाम 4.11 बजे आए मध्यम तीव्रता के भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.1 मापी गई।
उन्होंने कहा, भूकंप का केंद्र अफगास्तिान-तजाकिस्तान क्षेत्र में 96 किमी गहराई में स्थित था।
भूकंप के झटके घाटी व जम्मू क्षेत्र दोनों जगह महसूस किए गए। बहुत से जगहों पर लोग दहशत से अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी तक कही से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।