IANS

रायगढ़ में 86 स्कूलों के निर्धन परिवारों के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| रायगढ़ जिले में 86 स्कूलों के गरीब तबके के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया ने महाड़ और मनगांव के ग्रामीण इलाकों में 71 औपचारिक शिक्षा केंद्र खोले हैं, जहां उन्हें समग्र कम्प्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।

इस पहल के तहत दिव्यांग बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करने के लिए किताबें, कम्प्यूटर-बेस्ड ट्रेनिंग इक्विपमेंट, ऑडियो-विजुअल प्रोजेक्टर्स मुहैया कराए गए हैं। अब तक रायगढ़ की ग्रामीण झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले 49 हजार से ज्यादा वंचित तबके के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

‘कम्प्यूटर मस्ती’ नाम के इस अभियान में शिक्षा और साक्षरता प्रोत्साहन, कौशल विकास और सशक्तिकरण, शिक्षक प्रशिक्षण, सामुदायिक कल्याण विकास और शिक्षा के बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जा रहा है।

नेक्स्ट एजुकेशन के सह-संस्थापक और सीईओ ब्यास देव राल्हन ने कहा, कम्प्यूटर मस्ती ने अलग-अलग पृष्ठभूमि वाले बच्चों तक कम्प्यूटर शिक्षा की पहुंच को आसान बनाया है। शिक्षा सभी के लिए है और टेक्नोलॉजी भविष्य है, ऐसे में इस लनिर्ंग ने कल के नागरिकों के लिए बेहतर अवसर और ज्यादा प्रासंगिक ज्ञान देने का काम किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close