Main Slideउत्तराखंड
करंट से झुलसे बच्चों के इलाज के लिए सीएम ने दी दो लाख रुपए की सहायता
चमोली व टिहरी में बिजली के पोल , तो ट्रांसफार्मर में आए करंट से झुलसे थे चार मासूम
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद चमोली व टिहरी में बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर में आए करंट से झुलसे चार बच्चों के उपचार के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने विवेकाधीन कोष से दो -दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी है।
अस्पताल में जिन बच्चों का उपचार किया रहा है, उनमें से धरबगड़ गैरसैंण के जगवीर सिंह व ग्राम मरोड़ा टिहरी जनपद के शशांक, लक्ष्मी व ऋतिका हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट अस्पताल में जाकर इन बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने डाॅक्टरों को पीड़ित बच्चों को अच्छे से अच्छे उपचार की देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।