IANS

नीट-यूजी उम्मीदवारों को प्रवेश का वादा करने वाले 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी’ 2018 के उम्मीदवारों को सरकारी एवं निजी कॉलेजों में मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाने का वादा करने वाले तीन लोगों के मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने आरोपियों के उत्तर प्रदेश के खुर्जा, लुधियाना और दिल्ली स्थित आवासीय और कार्यालय परिसरों पर छापे भी मारे, तथा मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्र, संभावित नीट उम्मीदवारों के प्रवेश-पत्र, शैक्षिक संस्थानों के रबर स्टैंप और 10 लाख रुपये से 35 लाख रुपये तक की राशि वाले कई चेक बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों -मोहित कुमार, मनोज सिक्का और अश्विनी तोमर- को तीस हजारी अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को शुक्रवार तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।

सीबीआई ने यह कार्रवाई तब की है, जब उसने रविवार को दिल्ली स्थित ‘आकृति एजुकेशन’ के मालिकों अश्वनी तोमर और आरती तोमर के साथ ही उत्तर प्रदेश निवासी दलाल मोहित कुमार तथा पंजाब स्थित एक कंसल्टेंसी एजेंसी के मालिक मनोज सिक्का, तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोपों पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह प्राथमिकी ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ (सीबीएसई), नीट के निदेशक संयम भारद्वाज की एक शिकायत पर दर्ज की गई थी।

सीबीआई ने कहा कि आरोपियों की हरकतें नीट परीक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर सकती हैं।

प्राथमिकी के अनुसार, कुमार नीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को देश भर के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए दलाल का काम करता था।

ये चारों आरोपी नीट परीक्षा उत्तीर्ण कराने में अभ्यर्थियों को मदद पहुंचाने के आरोपी हैं।

रविवार को अयोजित हुई नीट परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close