शिवराज के ‘अंगद रूप’ वाले वीडियो की शिकायत साइबर सेल से
भोपाल, 8 मई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के भाजपा को ‘अंगद का पैर’ बताने वाले बयान पर एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में शिवराज को अंगद के तौर पर दिखाया गया है, जबकि कांग्रेस के तमाम नेताओं को रावण के दरबार में दरबारी बनाकर अंगद का पैर उठाने की कोशिश करते दिखाया गया है।
इस कूटरचित वीडियो की कांग्रेस ने साइबर सेल में शिकायत की है और कई लोगों पर मामला दर्ज करने की मांग की है। वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी सहित कई नेताओं के मुखौटे लगाए गए हैं। ये मुखौटे वाले लोग बारी-बारी से शिवराज का पैर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली।
इस वीडियो की कांग्रेस ने निंदा करते हुए साइबर सेल में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि इस कूटरचित वीडियो को भाजपा से जुड़े लोगों ने बनाया है। इससे भगवान का अपमान हुआ है, लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है और कांग्रेस नेताओं का भी निरादर किया गया है।
कांग्रेस का आरोप है कि यह कूटरचित वीडियो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर बनाया गया है, जिससे प्रदेश के धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ा जा सके। कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सूचना प्रौद्योगिकी सेल के प्रमुख, प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए साइबर सेल के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह वीडियो किसने बनाया है। इसके बारे में उन्होंने सिर्फ सुना है, जबकि कांग्रेस ने इस वीडियो पर सवाल उठाए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भोपाल दौरे पर आए अमित शाह ने राज्य में चौथी बार भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए कहा था कि ‘यहां भाजपा अंगद का पैर है, जिसे कोई उखाड़ नहीं सकता।’