बैडमिंटन : थॉमस व उबेर कप में सायना, प्रणॉय को भारतीय टीम की कमान
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| वर्ल्ड नम्बर-8 बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय और वर्ल्ड नम्बर-10 सायना नेहवाल को आगामी बीडब्ल्यूएफ थॉमस एवं उबेर कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। थॉमस और उबेर कप का आयोजन थाईलैंड के बैंकॉक में 20 से 27 मई तक होगा।
मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में टीम की घोषणा की गई।
थॉमस कप के लिए प्रणॉय के साथ वर्ल्ड नम्बर-18 बी.साई. प्रणीत, युवा खिलाड़ी समीर वर्मा और जूनियर वल्र्ड नम्बर-4 लक्ष्य सेन टीम में शामिल हैं। ये सभी एकल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में इस साल हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सायना के अलावा वैष्णवी जाक्का रेड्डी, वर्ल्ड नम्बर-66 कृष्णा प्रिया, अरुणा प्रभु और वैष्णवी भाले उबेर कप में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
इसके अलावा, सुमित रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी थॉमस कप के पुरुष युगल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेगी। इसमें उनके साथ, श्लोक रामचंद्रन-एम.आर. अर्जुन की वर्ल्ड नम्बर-43 जोड़ी, संयम शुक्ला-अरुण जॉर्ज की जोड़ी भी हिस्सा लेगी।
उबेर कप के महिला युगल वर्ग में जे. मेघना, पूर्विशा राम, प्राजक्ता सावंत और संयोगिता घोरपड़े हिस्सा लेंगी।
टीम :
थॉमस कप :
एकल वर्ग- एच.एस. प्रणॉय, बी. साई प्रणीत, समीर वर्मा और लक्ष्य सेन।
युगल वर्ग-लोक रामचंद्रन-एम.आर. अर्जुन, संयम शुक्ला-अरुण जॉर्ज और मनु अत्री-बी. सुमित रेड्डी।
उबेर कप :
एकल वर्ग- सायना नेहवाल, वैष्णवी जाक्का रेड्डी, कृष्णा प्रिया, अरुणा प्रभु और वैष्णवी भाले।
युगल वर्ग- जे. मेघना-पूर्विशा राम, प्राजक्ता सावंत-संयोगिता घोरपड़े।