IANS

हिमाचल में निवेश को नॉर्वे इच्छुक : राजदूत

शिमला, 8 मई (आईएएनएस)| नॉर्वे के भारत में राजदूत नील्स रगनर कैमस्वैग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और राज्य के पनबिजली और पर्यटन क्षेत्रों में निवेश करने के लिए अपने देश की इच्छा से उन्हें अवगत कराया। राज्य में 27,436 मेगावॉट की विशाल पनबिजली क्षमता है, जोकि इस क्षेत्र में भारत की कुल क्षमता का करीब 25 फीसदी है।

ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक और निजी भागीदारों दोनों को शामिल करके इस क्षमता का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राज्य पनबिजली उत्पादन के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों में भी नॉर्वे से निवेश का स्वागत करेगा।

कैमस्वैग ने नॉर्वे द्वारा पानबिजली का उपयोग करने के लिए अपनाई गई नवीनतम तकनीक से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पनबिजली, बागवानी और पर्यटन पर अत्यधिक आश्रित है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 के दिसंबर तक हिमाचल की 10,519 मेगावॉट पनबिजली क्षमता का उपयोग किया जा रहा है, जो कुल क्षमता का 37.73 फीसदी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close