IANS

सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन भर्तियां 34 फीसदी घटी : रपट

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन भर्तियों की गतिविधियों में अप्रैल में साल-दर-साल आधार पर 34 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें सरकारी कंपनियों और रक्षा सेवाओं की भर्तियां भी शामिल हैं। मोंसटर डॉट कॉम की रपट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

अप्रैल के मोंसटर इंप्लाई इंडेक्स में कहा गया है, सरकार या पीएसयू या रक्षा (34 फीसदी की गिरावट) ने सभी निगरानी उद्योग क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सालाना गिरावट दर्ज की है।

रपट में कहा गया है कि अप्रैल में देश में सभी प्रमुख उद्योगों में भर्तियों में पिछले साल के अप्रैल की तुलना में औसतन 11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

रपट के मुताबिक, उत्पादन और विनिर्माण क्षेत्र में भर्तियों में समीक्षाधीन माह में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई है।

रपट में कहा गया है, मोंस्टर इम्प्लायमेंट इंडेक्स अप्रैल 2018 में ऑनलाइन भर्ती गतिविधियों में साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें उत्पादन और विनिर्माण क्षेत्र में सबसे अधिक 54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

वहीं, दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के क्षेत्र में ऑनलाइन भर्तियों में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close