IANS

‘नवीकरणीय उद्योग ने दुनियाभर में 5 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की’

अबू धाबी, 8 मई (आईएएनएस)| नवीकरणीय उद्योग में दुनिया भर में साल 2017 में पांच लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुईं, जोकि इसके पिछले साल की तुलना में 5.3 फीसदी की वृद्धि है। इनमें सबसे ज्यादा नौकरियां भारत और चीन में पैदा हुईं।

अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (आईआरईएनए) की रपट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। आईआरईएनए की यहां 15वीं परिषद में लांच की गई नवीनीकरणीय ऊर्जा और नौकरियां- सालाना समीक्षा रपट के पांचवें संस्करण में कहा गया है कि बड़ी जलबिजली परियोजनाओं समेत इस क्षेत्र में नियोजित लोगों की संख्या 1.03 करोड़ से अधिक है, जो पहली बार एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

रपट में कहा गया है कि चीन, ब्राजील, अमेरिका, भारत, जर्मनी और जापान दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा नियोक्ता बने हुए हैं और जो इस उद्योग की दुनिया भर की कुल नौकरियों के 70 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

रपट में कहा गया है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की नौकरियों में 60 फीसदी नौकरियां एशिया में हैं।

आईआरईएनए के महानिदेशक अदनान जेड. अमीन ने एक बयान में कहा, मूल रूप से यह आंकड़ा हमारे विश्लेषण का समर्थन करता है कि वैश्विक ऊर्जा प्रणाली का अकार्बनीकरण वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है और साल 2050 तक इस क्षेत्र में 2.8 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।

आईआरईएनए एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसके 155 देश और यूरोपीय संघ सदस्य हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close