Main Slideउत्तराखंड

बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आए पूर्व सीएम हरीश रावत बुरे फंसे

16 किलोमीटर तक पैदल चलकर बाबा भोले के दर्शन के लिए पहुंचे पूर्व सीएम व अन्य कांग्रेस नेता

पूरे उत्तर भारत में आंधी-तूफान को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी केदारनाथ यात्रा बीच में ही रोक दी है। प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है। श्रृद्धालुओं के अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कई कांग्रेसी नेता भी केदारनाथ धाम में फंसे हुए हैं।

बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आए पूर्व सीएम हरीश रावत, सांसद प्रदीप टमटा बर्फबाफी में फंस गए। सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा, स्थानीय विधायक मनोज रावत व बाकी कांग्रेस के नेता 15 से अधिक किलोमीटर तक की पैदल चलकर केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पहुंचे थे। केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के कारण ये सभी नेता धाम में फंसे हुए हैं। वहीं, बद्रीनाथ धाम में भी मंगलवार सुबह को बर्फबारी जारी रही।

बाबा केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के कारण रोकी गई यात्रा।

केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले गए थे।खराब मौसम के बावजूद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। रविवार को भी बारिश के बीच कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे। प्रशासन फिलहाल केदारनाथ धाम में मौसम पर नज़र बनाए हुए है।

बाबा केदारनाथ धाम के अलावा बद्रीनाथ धाम की भी यात्रा बर्फबारी के कारण रोक दी गई है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब में भी भारी बर्फबारी हो रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close