Main Slideउत्तराखंड

ऋषिकेश में 150 ज़रूरतमंद परिवारों को विधानसभा विवेकाधीन राहत कोष से दी गई आर्थिक मदद

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कैंप में 150 परिवारों को बांटे राहत चेक

उत्तराखंड के ऋषिकेश में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन राहत कोष की मदद से सहायता दी गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल 150 जरुरत मन्द गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के चैक  बांटे।

ऋषिकेश कैंप कार्यालय में क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान से ही प्रदेश का विकास होगा। इस बीच आज विधानसभा अध्यक्ष ने 150 जरुरत मन्द गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित किये।

विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपने कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन राहत कोष से लगभग सात लाख 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि बेसहारा, अस्वस्थ एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को चेक के माध्यम से वितरित की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि मैं जनता के सेवक के रुप मे काम कर रहा हूं। अग्रवाल ने जनता से विकास में सहयोग की अपेक्षा की।

इस मौके पर प्रमुख कार्यकर्ता शिवकुमार गोतम सुमित पंवार , ऋषि गुप्ता , अक्षत जाटव ,अरुण बडोनी, मनोज ध्यानी , संगीता ,नरेन्द्र रावत ,संजीव चोहान , राजू शर्मा अमन कुकरेती उपस्थित थे ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close